प्लास्टिक की बोतलों की जगह लेगी बॉयो प्लास्टिक की बोतलें: गडकरी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

प्लास्टिक की बोतलों की जगह लेगी बॉयो प्लास्टिक की बोतलें: गडकरी

हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव गुरुवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचे। गडकरी ने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और यज्ञ में भी शामिल हुए। इस दौरान


हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव गुरुवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचे। गडकरी ने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और यज्ञ में भी शामिल हुए।

इस दौरान गडकरी ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद को विश्व स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्लास्टिक की बोतलों की जगह बायो प्लास्टिक बोतलों के निर्माण पर काम कर रही है, इन्हें गन्ने की खली आदि से बनाया जायेगा। इस दौरान बाबा रामदेव ने प्लास्टिक बोतलों की जगह पूरे पतंजलि योगपीठ परिवार द्वारा बायो बोतल के इस्तेमाल की घोषणा भी की।

वहीं अपने जन्मदिन पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि योगपीठ देसी गायों के संवर्धन पर काम कर रहा है ताकि देशी गाय 30 से 40 लीटर दूध प्रतिदिन दे। उन्होंने बताया कि इस काम में ब्राजील का वैज्ञानिक अनुसंधान सहयोग लिया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे