हरीश रावत को संख्याबल के आधार पर मिला लूट का लाईसेंस: BJP

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत को संख्याबल के आधार पर मिला लूट का लाईसेंस: BJP

विश्वास मत में हरीश रावत की 28 के मुकाबले 33 वोटों से जीत के बाद उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले बाद भाजपा अब भी झुकने को तैयार नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हम तो सफल हुए हैं, हमारे पास 28 विधायक हैं, कांग्रेस तो आज


हरीश रावत को संख्याबल के आधार पर मिला लूट का लाईसेंस: BJP

हरीश रावत को संख्याबल के आधार पर मिला लूट का लाईसेंस: BJPविश्वास मत में हरीश रावत की 28 के मुकाबले 33 वोटों से जीत के बाद उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले बाद भाजपा अब भी झुकने को तैयार नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हम तो सफल हुए हैं, हमारे पास 28 विधायक हैं, कांग्रेस तो आज 27 पर आ गई है। उन्होंने कहा कि 70 की विधानसभा में तो कांग्रेस आज भी अल्पमत में है।

भट्ट ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और हरीश रावत को संख्या बल के आधार पर फिर से उत्तराखंड में लूट का लाईसेंस मिल गया है। भट्ट ने कहा कि हम उत्तराखंड को लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को तो सरकार बचाने के लिए अपने ही विधायकों को पैसे देने पड़े। स्टिंग सीडी में खुद कंग्रेस विधाक मदन बिष्ट ने इसका खुलासा किया है।स

कांग्रेस का साथ देने पर बसपा और पीडीएफ विधायकों पर निशाना साधते हुए अजय भट्ट ने कहा कि बसपा और पीडीएफ ने भ्रष्टाचार का साथ दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे