रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में हरिद्वार जिले की रुड़की सीट की बात करें तो इस बार यहां पर मुकाबला दिलचस्प है। पिछले चुनाव में जिस उम्मीदवार ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा वो इस बार कांग्रेस में है तो कांग्रेस


रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में हरिद्वार जिले की रुड़की सीट की बात करें तो इस बार यहां पर मुकाबला दिलचस्प है। पिछले चुनाव में जिस उम्मीदवार ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा वो इस बार कांग्रेस में है तो कांग्रेस का उम्मीदवार भाजपा में हैं। मतलब विरोधी पिछले चुनाव वाले ही हैं लेकिन पार्टियां बदल गई है।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

दरअसल बीते साल मार्च में हुए सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस के जिन 10 विधायकों ने पार्टी से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था, उनमें रुड़की से कांग्रेस के विधायक प्रदीप बत्रा भी थे। भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की तो बत्रा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया। पार्टी का ये फैसला टिकट के मजबूत दावेदार सुरेश जैन को नागवार गुजरा और उन्होंने भाजपा से बगावत कर दी और कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने सुरेश जैन को टिकट देकर रुड़की से बत्रा के सामने उतार दिया।

अब इस सीट पर आमने – सामने 2012 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी ही हैं, बस दोनों की पार्टियां आपस में बदल गई हैं।

रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

राज्य गठन के बाद इस सीट के गणित पर नजर डालें तो साफ होता है कि इस सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है। राज्य गठन के बाद हुए तीन विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो बार जीत दर्ज की है तो कांग्रेस को सिर्फ एक बार सफलता हासिल हुई है।

2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के सुरेश जैन ही मैदान में थे और उन्होंने कांग्रेस के मनोहर लाल शर्मा को 3751 मतों से मात दी थी। सुरेश जैन 16338 को वोट मिले तो मनोहर लाल शर्मा को 12587 वोट मिले थे।

रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

2007 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस सीट पर फिर से भाजपा के सुरेश जैन मैदान में थे और कांग्रेस ने फुरकान अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस बार भी बाजी सुरेश जैन ने मारी और कांग्रेस के फुरकान अहमद को 6281 मतों से मात दी थी। सुरेश जैन इस बार 27136 वोट मिले तो फुरकान अहमद को 20855 वोट मिले थे।

रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश जैन अपनी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके और इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के प्रदीप बत्रा ने जैन को महज 801 मतों से मात दी। हालांकि जैन मामूली अंतर से ये चुनाव हारे बत्रा को 23164 वोट मिले तो भाजपा के जैन को 22363 वोट मिले।

रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ? रोचक जंग | यह़ां बागी के सामने बागी, कौन मारेगा बाजी ?

बहरहाल इस बार उम्मीदवार वही हैं लेकिन उनके झंडे का रंग। ऐसे में इस बार ये चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए तो अहम है ही लेकिन इन दोनों उम्मीदवारों के लिए भी नाक का सवाल है। अब देखना ये होगा कि नए झंडे के साथ कौन अपने चेहरे के दम पर इस चुनाव में जनता का भरोसा हासिल करके विधानसभा पहुंचता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे