गंगोत्री विधानसभा में भी भाजपा में बहने लगी बगावत की गंगा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

गंगोत्री विधानसभा में भी भाजपा में बहने लगी बगावत की गंगा

भाजपा की पहली सूची में स्थान ना निलने पर गंगोत्री विधानसभा से टिकट के दावेदार चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने भी गुरुवार को भटवाड़ी में हुई महापंचायत में निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। उन्होंने पार्टी को टिकट पक पुनर्विचार के लिए तीन दिन का वक्त देने की बात कही


गंगोत्री विधानसभा में भी भाजपा में बहने लगी बगावत की गंगा

भाजपा की पहली सूची में स्थान ना निलने पर गंगोत्री विधानसभा से टिकट के दावेदार चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने भी गुरुवार को भटवाड़ी में हुई महापंचायत में निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।

उन्होंने पार्टी को टिकट पक पुनर्विचार के लिए तीन दिन का वक्त देने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को भटवाड़ी में जब नौटियाल ने महापंचायत बुलाई तो वहां निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। इस दौरान वह भाजपा नेताओं पर खूब बरसे, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणगान करते रहे।

गंगोत्री विधानसभा में भी भाजपा में बहने लगी बगावत की गंगा

महापंचायत में 2002 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े बुद्धि सिंह पंवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, भाजपा महामंत्री विजय बहादुर रावत, जिला पंचायत सदस्य एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन नौटियाल आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि भाजपा ने गंगोत्री विधानसभा से पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदावर घोषित किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे