निकाय चुनाव | इस जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाई बीजेपी, जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

निकाय चुनाव | इस जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाई बीजेपी, जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में निकाय चुनाव में खासकर नगर निगम में बीजेपी ने भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन चंपावत जिले मके चारों निकायों में भाजपा एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। जिले में एक भी सीट हासिल न करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी ने अपने पद से इस्तीफा


चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में निकाय चुनाव में खासकर नगर निगम में बीजेपी ने भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन चंपावत जिले मके चारों निकायों में भाजपा एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई।

जिले में एक भी सीट हासिल न करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं रामदत्त जोशी ने हार का कारण अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी चयन में खामी और भितरघात बताया है। उन्होंने चुनाव में भितरघात करने वालों की सूची भी आलाकमान को भेजी है। जिले के चारों निकायों में से इस बार भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई।

यहां तक कि चंपावत नगर पालिका तक की सीट को कांग्रेस ने उससे छीन लिया। टनकपुर नगर पालिका और लोहाघाट तथा बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर वह दूसरे नंबर पर रही।

आपको बता दें कि चंपावत जिले में भाजपा के उम्मीदवार चयन पर सवाल उठे थे, जिससे पार्टी नेताओं में खासी नाराजगी थी। इसी वजह से जिले की लोहाघाट और टनकपुर के दो नेताओं ने नगर निकाय में टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

विधानसभा चुनाव में मां से खाई थी मात, बेटे को हरा कर लिया बदला

उत्तराखंड | पहले जीती, रीकाउंटिंग में हार गई कांग्रेस प्रत्याशी, षड्यंत्र का आरोप

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

उत्तराखंड निकाय चुनाव | इस सीट पर जनता ने इसलिए चाय बेचने वाले को चुना

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे