उत्तराखंड | बीजेपी विधायक पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | बीजेपी विधायक पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे। अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये गाज गिरी है। ये निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तात्कालिक


उत्तराखंड | बीजेपी विधायक पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित, जानिए वजह

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे। अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये गाज गिरी है। ये निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तात्कालिक तौर पर लिया है। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इसकी जानकारी दी।

पार्टी ने चैंपियन पर ये कार्रवाई कुछ दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में की है। पहले से ही अनुशासनहीनता की जांच में फंसे चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी को धमका रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के अनुशासन को लेकर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हुए थे।

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में चैंपियन के प्रकरण पर भी चर्चा हुई। शीर्ष नेतृत्व ने अब तक आए तथ्यों के आलोक में चैंपियन के आचरण को अनुशासनहीनता के दायरे में मानते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। आचरण में सुधार न आने पर पार्टी और सख्त फैसला ले सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे