सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला , पीएम मोदी ने कहा- गर्व का पल है

  1. Home
  2. Country

सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला , पीएम मोदी ने कहा- गर्व का पल है

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओर राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को आज सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिरला को स्पीकर घोषित किया। पीएम नरेंद्र मोदी


सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला , पीएम मोदी ने कहा- गर्व का पल है

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओर राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को आज सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिरला को स्पीकर घोषित किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला का अध्यक्ष बनना सदन के लिए गर्व की बात है। ये कोटा शहर के लिए भी गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि ओम बिड़ला जिस तरह से सामाजिक कार्यों के लिए आगे आते रहे हैं उसका वो साक्षी हैं।

पीएम मोदी ने गुजरात के भूकंप का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त वो गुजरात के सीएम थे और उनका योगदान उन्हें याद है। इसके साथ ही केदारनाथ हादसे में पीड़ित परिजनों के लिए किए गए योगदान का भी जिक्र किया।सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला , पीएम मोदी ने कहा- गर्व का पल है

पीएम मोदी ने कहा कि कोटा की सर्द रातों में जिस तरह से ओम बिड़ला गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल और दूसरे सामानों की व्यवस्था करते थे उस दृश्य को वो नहीं भूल सकते। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोटा को शिक्षा के क्षेत्र में काशी कहा जाता है। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने बेहतरीन योगदान किया

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे