गांव की बेटियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे भाजपाई

  1. Home
  2. Dehradun

गांव की बेटियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे भाजपाई

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई बैठक में राष्ट्रीय सह-संयोजक राष्ट्रीय मंत्री माननीय तरूण चुग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए l (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई बैठक में राष्ट्रीय सह-संयोजक राष्ट्रीय मंत्री माननीय तरूण चुग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए l (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

मुख्य अतिथि तरुण चुग ने उत्तराखंड राज्य में महिला उत्थान व महिला सशक्तिकरण से महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश में बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाने का काम किया प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति भारत के लोगों के अंदर बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए जन जागृति अभियान प्रारंभ किया है इस अभियान से 3 वर्षों में बेटियों की संख्या बड़ी है और लिंग अनुपात भविष्य में बराबर होगा ऐसा प्रयास किया है राज्य में जुलाई माह में प्रत्येक जनपद में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिभाग करेंगे और बेटियों को और उनके माता पिताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जिले और प्रदेश स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है हम सब मिलकर गांव स्तर पर जाकर बस्तियों में जाकर शहरों व विद्यालयों में जाकर बेटियों को प्रोत्साहन करने का काम करेंगे भ्रूण हत्या ना हो उसके लिए अभियान प्रारंभ करेंगे जुलाई माह में ही विद्यालय प्रारंभ होने पर जो बेटियां आगे नहीं पढ़ने जा रहे हैं उन्हें उनके घरों पर जाकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे और उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करेंगे विश्व विद्यालय के बच्चों के बीच में जाकर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच में जाकर उन्हें बेटियों के प्रति सद्भाव हो और भविष्य में हमारी बेटियां देश और प्रदेश का नाम रोशन करें ऐसा मार्गदर्शन देने का काम भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समिति करेगी इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्री संगठन संजय कुमार जी ने उत्तराखंड राज्य की महिलाओं माताओं और बहनों का उत्साहवर्ध करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड राज्य जो अस्तित्व में आया है वह महिलाओं के लंबे संघर्ष व आंदोलन के बाद राज्य बना है चिपको आंदोलन भी एक महिला के द्वारा प्रारंभ किया गया था राज्य की महिलाओं ने चाहे एवरेस्ट की ऊंची चोटी हो चाहे सेना हो और चाहे देश की नामी गिरामी कंपनियां हो वहां ऊंचे पदों पर जाकर राज्यवासियों का गौरव बढ़ाया

संजय कुमार ने कहां की उत्तराखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बहुत तेजी के साथ जनता के बीच में जाकर जनजागृति पैदा कर रहा है और बेटियों के प्रति सम्मान और सद्भाव का भाव हो उसके लिए पुरुष प्रधान समाज को प्रेरित कर रहा है उन्होंने कहा कि जो बेटियां 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास हुई है उन्हें सम्मानित करना चाहिए जो बेटियां मेडिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही है उनसे प्रेरणा लेकर गांव में जाकर अभिभावकों को बताना होगा कि बेटियां किसी से भी कम नहीं है और बेटियां ही भविष्य है।

प्रदेश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका ममता पलड़िया ने स्वागत भाषण मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बहुत तेजी के साथ काम कर रहा है जनपद व मंडल स्तर पर अभियान की कमेटियां बना दी है वहां जो लिंग अनुपात कम था वहां महिलाओं की संख्या बढ़ रही है और भविष्य में यह संख्या पुरुषों और महिलाओं के बराबर हो जाएगा कार्यक्रम का समापन भाषण महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इस अभियान को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया l

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे