सर्वे | उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी बीजेपी, जीत सकती है इतनी सीटें ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

सर्वे | उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी बीजेपी, जीत सकती है इतनी सीटें ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की हर लोकसभा सीट का सर्वे किया है। एबीपी न्यूज के इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड औऱ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस


सर्वे | उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी बीजेपी, जीत सकती है इतनी सीटें ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के बाद उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की हर लोकसभा सीट का सर्वे किया है। एबीपी न्यूज के इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड औऱ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी सबसे ज्यादा 3 सीटें जीत सकती है।

एबीपी न्यूज का दावा है कि ये सर्वे भरोसेमंद इसलिए है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने  पत्रकारों के जो भी पोल किये हैं वो नतीजों के करीब रहे हैं।

नीचे जानिए एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक किसको कहां और कितनी सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी के सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में आज चुनाव होने की स्थिति में यहां की 5 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 4 सीटें मिल सकती हैं। आपको बता दें कि ये सीटें पौड़ी-गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा है जबकि टिहरी सीट कांग्रेस को मिल सकती है।

सर्वे | उत्तराखंड में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी बीजेपी, जीत सकती है इतनी सीटें ?
Image Courtesy- ABP News

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी बीजेपी की सरकार है और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव में यहां की सभी पांच सीटें बीजेपी ने जीती थी यानि इस बार बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है।

सर्वे के मुताबिक, अगर हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो यहां की सभी 4 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाएगी। ये सीटें मंडी, कांगड़ा, राजधानी शिमला और हमीरपुर हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है और जयराम ठाकुर  मुख्यमंत्री हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की सभी चार सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं।

सर्वे के मुताबिक, अगर जम्मू-कश्मीर में आज चुनाव होते हैं तो यहां की 6 सीटों में से सबसे ज्यादा तीन नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल सकती हैं। ये सीटें श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला हैं।

सर्वे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सिर्फ दो सीटें ही जीतती नज़र आ रही है। ये सीटें जम्मू और उधमपुर हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकती है, ये सीट लद्दाख है।

(साभार- एबीपी न्यूज)

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे