SC-ST ऐक्ट पर नाराज ने हों सवर्ण, नही होने देंगे गलत इस्तेमाल : बीजेपी

  1. Home
  2. Country

SC-ST ऐक्ट पर नाराज ने हों सवर्ण, नही होने देंगे गलत इस्तेमाल : बीजेपी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) SC-ST एक्ट के कारण सवर्णों के गुस्से का शिकार मोदी सराकर अब उन्हें मनाने में जुटी है। बीजेपी अब यह समझा रही है कि एससी-एसटी ऐक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तो लोगों ने सड़कों पर उतरकर बीजेपी सरकार का विरोध किया है और


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) SC-ST एक्ट के कारण सवर्णों के गुस्से का शिकार मोदी सराकर अब उन्हें मनाने में जुटी है। बीजेपी अब यह समझा रही है कि एससी-एसटी ऐक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तो लोगों ने सड़कों पर उतरकर बीजेपी सरकार का विरोध किया है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बहाल करने की मांग की है। चुनावी मौसम में ये प्रदर्शन बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।

हालांकि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दावा किया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि ऐक्ट का दुरुपयोग न हो और बिना जांच के कोई गिरफ्तार नहीं किया जाए। उधर, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भी पिछड़ी और सवर्ण जातियों के बीच ऐसा ही संदेश देने के लिए ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।

पार्टी ने इन समुदायों को सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फर्जी केसों से भी बचने को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि इन समुदायों से कहा गया है कि शरारती तत्वों के दुष्प्रचार से बचकर रहें। हालांकि यह मसला बीजेपी के लिए दोधारी तलवार जैसा है। बीजेपी के इस तरह के प्रयास और शिवराज सिंह चौहान के इन बयानों से दलितों के खिलाफ हो जाने का खतरा है जो हालिया समय में दलितों के खिलाफ हिंसा बढ़ने को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे