भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी: भट्ट

  1. Home
  2. Dehradun

भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी: भट्ट

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने राज्य में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कांग्रेस व् मुख्य मंत्री पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि पराजय निश्चित देख कांग्रेस नेताओं ने कानून विरुद्ध कार्य करने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज


भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी: भट्ट

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने राज्य में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कांग्रेस व् मुख्य मंत्री पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि पराजय निश्चित देख कांग्रेस नेताओं ने कानून विरुद्ध कार्य करने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आज यहाँ भाजपा प्रदेश् कार्यालय पर पत्रकार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने कहा कि 15 फरवरी को हुए मतदान में उत्तराखण्ड की जनता ने भाजपा को जिस तरह अपना समर्थन व् आशीर्वाद दिया उससे साफ़ है कि राज्य में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। पूरे प्रदेश में जनता ने भारी मतदान किया। कुछ पर्वतीय इलाकों में अन्य स्थानों की अपेक्षा कुछ कम मतदान हुआ लेकिन उसका कारण शीतकाल में उच्च स्थानों से लोगो का निचले स्थानों पर आना है। लेकिन इन स्थानों पर भी भाजपा पहले स्थान पर है।

भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी: भट्ट

अजय भटट् ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश् कांग्रेस अध्यक्ष जो यह कह रहे है कि भाजपा ने चुनाव में बहुत खर्च किया पहले यह बताएँ कि उन्होंने पी के को एक हजार करोड़ रूपये कहाँ से दिए। ये सारी राशि काला धन है। उन्होंने सवाल किया कि शराब माफिया को लाभ पहुचाने के लिए उन्होंने नियमो में ढील देकर पौड़ी, सतपुली, देवप्रयाग और भीमताल में शराब के बॉटलिंग प्लांट लगाने के परमिट क्यों दिये, देव प्रयाग में पहले कहा गया कि वहाँ मिनरल वाटर का प्लांट लगेगा पर बाद में वहाँ शराब का प्लांट लगने की अनुमति दे दी गई। इसी प्रकार खनन के सैकड़ों पट्टे नियम तोड़ कर दिए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव में अपने लिए सरकारी मशीनरी का खुल कर दुरुपयोग किया। परिवहन विभाग में सचिव स्तर के अधिकारी को सेवा विस्तार देकर विभाग से पीके टीम के 70 वाहनों को बिना रोकटोक के प्रदेश् में इधर उधर जाने के आदेश करा लिए। कांग्रेस की शराब ले जाते हुए पुलिस थानाध्यक्ष पकडे गए, कांग्रेस नेताओ व् उनके स्टाफ से भारी नकदी बरामद हुए । इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को सचिवालय जाकर फाइल कार्य करना भी संदेहास्पद है जिसका चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिये व् मुख्यमंत्री से इसकी जानकारी लेनी चाहिये।

भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष ने पीके टीम के निर्देशन में कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग व भाजपा नेताओं के सम्मान पर चोट पहुँचाने वाले प्रचार पर गहरी आपत्ति की।
एक प्रश्न के उत्तर में भटट् ने कहा कि हरीश रावत का यह कहना कि यदि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो वे अमुक दल से तालमेल करेंगे इस बात का परिचायक है कि कांग्रेस को खुद ही पता है कि उसे बहुमत नहीं मिलेगा। जबकि भाजपा द्वारा किसी से तालमेल पर विचार करने का सवाल ही नहीं है क्यो कि हमें पूरा विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री की हरिद्वार की जनसभा को लेकर कांग्रेस द्वारा विवाद उठाने पर उन्होंने कहा कि हार सामने देख वे परेशान है। जब भाजपा के पत्र पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम जारी किया हो प्रदेश् से लेकर केंद्र तक की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हों तो तो कांग्रेस बेबात की बात उठा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे