निकाय चुनाव | 91 वर्ष की उम्र में इन्होंने दिया अपना पहला वोट, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

निकाय चुनाव | 91 वर्ष की उम्र में इन्होंने दिया अपना पहला वोट, जानिए वजह

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट)वोट देना हम सबका अधिकार है। सबको जरुर वोट देना चाहिए लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड में नगर पालिका बाड़ाहाट के वार्ड-1 गंगोरी में एक बुजुर्ग 91 वर्ष के शांति प्रसाद सेमवाल पहली बार वोट देने पहुंचे। उन्होंने अपने पहले वोट को आने वाली पीढ़ियों की खुशहाली व चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का


 उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट)वोट देना हम सबका अधिकार है। सबको जरुर वोट देना चाहिए लेकिन  आपको  यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड में नगर पालिका बाड़ाहाट के वार्ड-1 गंगोरी में एक बुजुर्ग 91 वर्ष के शांति प्रसाद सेमवाल पहली बार वोट देने पहुंचे।  उन्होंने अपने पहले वोट को आने वाली पीढ़ियों की खुशहाली व चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का भाग्य बताया।

उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में उनके गुरू ने नेताओं पर भरोसा नहीं करने का वचन लिया था। गुरू के अनुसार लोकतंत्र जनता से बनता है और अगर जनप्रतिनिधि जिम्मेदार व ईमानदार नहीं है तो जनता को स्वयं ही अपने कार्य करने चाहिए। गुरू के इसी वचन का पालन करते हुए मैंने आज तक वोट नहीं दिया था। हालांकि इस बार युवा पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोचते हुए मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शायद यह उन प्रत्याशियों का भाग्य है कि ईश्वर ने ही मेरे मन में वोट देने की इच्छा पैदा की है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे