ब्रह्मोस जासूसी: PAK ने कैसे फंसाया इंजीनियर को , हुआ खुलासा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

ब्रह्मोस जासूसी: PAK ने कैसे फंसाया इंजीनियर को , हुआ खुलासा

रुड़की(उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान को सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार हुए अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के इंजीनियर निशांत अग्रवाल के बारे में नया खुलासा हुआ है। उन पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारी लीक करने का आरोप लगा था। निशांत अग्रवाल को सिर्फ हनीट्रैप का ही शिकार नहीं बनाया गया था बल्कि उसके


रुड़की(उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान को सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार हुए अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के इंजीनियर निशांत अग्रवाल के बारे में नया खुलासा हुआ है। उन पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारी लीक करने का आरोप लगा था।

निशांत अग्रवाल को सिर्फ हनीट्रैप का ही शिकार नहीं बनाया गया था बल्कि उसके कंप्यूटर पर जासूसी के लिए स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर भी अटैच कर दिया गया था।यह स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर उसको ईमेल लिंक के जरिए भेजा गया था। इसके बाद रिमोट एक्सेस से उसके पूरे लैपटॉप को ही हैक कर लिया गया था।यानी निशांत के लैपटॉप में जितना डाटा था और जो भी वह काम करता था, उसकी जानकारी स्पाइवेयर भेजने वाले पहुंच गई थी। एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक इस स्पाईवेयर के बारे में सेना या ब्रह्मोस अधिकारियों ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आईजी ने कहा है कि गोपनीय दस्तावेज निशांत अग्रवाल के निजी कंप्यूटर से मिले हैं वह काफी संवेदनशील है।नियमों के मुताबिक किसी भी अधिकारी के लिए ऑफिशियल कंप्यूटर से निजी कंप्यूटर पर ऐसे दस्तावेजों को रखना गैरकानूनी है। अब तक की पूछताछ में निशांत अग्रवाल ने कई लोगों के नाम बताए हैं।

फेसबुक पर निशांत से बात करने के दौरान उसे एक फेक आईडी से अमेरिका स्थित रिक्रूटमेंट एजेंसी का हवाला दिया गया। इसके बाद वह अच्छी नौकरी के झांसे में आ गया। निशांत अग्रवाल का बायोडाटा भी मांगा गया गया था और इसी बीच एक लिंक के जरिए उसके कंप्यूटर पर स्पाइवेयर भेजा गया जिससे कि निशांत के लैपटॉप को पूरी तरह हैक किया जा सके।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे