ATM से भी निकाल सकते हैं FD का पैसा, SBI दे रहा है खास सुविधा

  1. Home
  2. Country

ATM से भी निकाल सकते हैं FD का पैसा, SBI दे रहा है खास सुविधा

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)अक्सर लोग सुरक्षित निवेश और ज्यादा रिटर्न के लालच में बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का चयन करते हैं। बैंक एफडी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आप जरूरत के वक्त चाहकर भी इससे पैसा नहीं निकाल पाते हैं। इस मुश्किल का समाधान देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई लेकर


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)अक्सर लोग सुरक्षित निवेश और ज्यादा रिटर्न के लालच में  बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट का चयन करते हैं। बैंक एफडी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आप जरूरत के वक्त चाहकर भी इससे पैसा नहीं निकाल पाते हैं। इस मुश्किल का समाधान देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई लेकर आया है।

दरअसल SBI में मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट (MOD) नाम से एक FD की सुविधा है। इसमें से आप जरूरत के वक्‍त 1000 रुपये के मल्‍टीपल्स यानी गुणा में पैसे निकाल सकते हैं। यह विदड्रॉल ATM के जरिए भी किया जा सकता है।

.MOD के लिए मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 10,000 रुपये है। बाद में इसमें 1000 रुपये के मल्‍टीपल्स यानी गुणा में और पैसे डिपॉजिट किए जा सकते हैं। इसमें मैक्सिमम अमाउंट के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। MOD पर लोन लेने और नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्‍ध है

वहीं, MOD कराने वाले कस्‍टमर के लिए इससे लिंक्‍ड सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है।यह 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए खुलवाया जा सकता है। इसमें प्रीमैच्‍योर विदड्रॉल की भी सुविधा है। हालांकि इस पर TDS (टैक्‍स डिडक्‍टेड एट सोर्स ) यानी टैक्स चुकाना होता है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे