वित्तीय हालत खराब, नहीं ले सकते जल्द चुनाव का रिस्क: रावत

  1. Home
  2. Country

वित्तीय हालत खराब, नहीं ले सकते जल्द चुनाव का रिस्क: रावत

उत्तराखंड विधानसभा को भंग करने की चर्चाओं और कयासों को विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वे जल्द चुनाव का रिस्क नहीं ले सकते हैं। रावत ने कहा कि उत्तराखंड आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में जल्द चुनाव की कोई


उत्तराखंड विधानसभा को भंग करने की चर्चाओं और कयासों को विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वे जल्द चुनाव का रिस्क नहीं ले सकते हैं। रावत ने कहा कि उत्तराखंड आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में जल्द चुनाव की कोई संभावना नहीं है।

पीछे हो गया है प्रदेश | मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछले दिनों हुई राजनीतिक उठापठक से प्रदेश काफी पीछे चला गया है, ऐसे में इतने झटके खाने के बाद अभी चुनाव कराना उत्तराखंड के लिए ठीक नहीं होगा।

कैबिनेट विस्तार | वहीं कैबिनेट विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री रावत ने उल्टा मीडियाकर्मियों  सवाल करते हुए कहा कि पहले मौसम साफ़ कराइये तभी होगा कैबिनेट का विस्तार, पार्टी के भीतर का मौसम या बाहर का मौसम खुद तय करे मीडिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे