छिपकली की वजह से गहरी खाई में जा गिरी कार, जानिए कैसे ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

छिपकली की वजह से गहरी खाई में जा गिरी कार, जानिए कैसे ?

टिहरी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के नई टिहरी-चंबा मार्ग पर छिपकली की वजह से एक अजीबोगरीब सड़क हादसा हुआ। मंगलवार को एक बस ऋषिकेश की ओर जा रही थी। हुआ यूं कि बस के आगे की सीट पर बैठी महिला पर अचानक एक छिपकली गिर पड़ी। इससे महिला डर गई और जोर से चीखते हुए


टिहरी [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के नई टिहरी-चंबा मार्ग पर छिपकली की वजह से एक अजीबोगरीब सड़क हादसा हुआ। मंगलवार को एक बस ऋषिकेश की ओर जा रही थी। हुआ यूं कि बस के आगे की सीट पर बैठी महिला पर अचानक एक छिपकली गिर पड़ी। इससे महिला डर गई और जोर से चीखते हुए चालक की ओर गिर पड़ी। इससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

गनीमत रही कि चालक ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे बस में सवार 30 से अधिक लोगों की जान बच गई। जबकि कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कोई भी सवार नहीं था। बौराड़ी निवासी बृजेश सिंह राणा कार खड़ी कर लघुशंका करने चले गए थे। इसलिए वह बच गए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे