उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज, लगा ये गंभीर आरोप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज, लगा ये गंभीर आरोप

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उन पर पुलिस चौकी घेरने और चौकी इंचार्ज से हाथापाई करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं सौ से अधिक लोगों के खिलाफ


काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उन पर पुलिस चौकी घेरने और चौकी इंचार्ज से हाथापाई करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं सौ से अधिक लोगों के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को काशीपुर थाना क्षेत्र की कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मंगलवार तड़के ढकिया क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे कुछ डंपरों के साथ ओवरलोड डंपरों को भी सीज किया था। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने के बावजूद 150 से अधिक क्रशर स्वामियों और खनन कारोबारियों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के नेतृत्व में चौकी का घेराव किया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के सामने लोगों की चौकी प्रभारी से धक्का-मुक्की हुई और उनसे मारपीट की गई। चौकी प्रभारी ने खुद को कमरे में बंद कर भीड़ से खुद को बचाया।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे