दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच, ये है आरोप

  1. Home
  2. Country

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच, ये है आरोप

सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है। मनीष सिसोदिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप हैं। सीबीआई के मुताबिक़ ये मामला दिल्ली सरकार के निगरानी विभाग के कहने पर किया गया है। शिकायत है


दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच, ये है आरोप

सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है। मनीष सिसोदिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप हैं।

सीबीआई के मुताबिक़ ये मामला दिल्ली सरकार के निगरानी विभाग के कहने पर किया गया है। शिकायत है कि दिल्ली की एक बड़ी पब्लिक रिलेशन कंपनी को कॉन्ट्रैंक्ट दिया गया ताकि वो मुख्यमंत्री के प्रोग्राम ‘टॉक टू एके’ को हिट बना सके।

शिकायत में लिखा गया है कि इस प्रोग्राम में 1.5 करोड़ रुपये का ख़र्चा हुआ. सीबीआई की मानें तो दिल्ली सरकार ने अपने प्रधान सचिव की भी नहीं सुनी और इतने पैसे खर्च कर दिए।

जानकारी के मुताबिक़ सीबीआई ने इस मामले में प्रीलिमिनरी इन्क्वायरी दर्ज कर ली है और मनीष सिसोदिया के रोल की अब जांच की जाएगी।

मामला दर्ज होने की खबर जब आई तब सिसोदिया के ट्वीट किया, ‘स्वागत है मोदी जी! आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूंगा। देखते हैं कितना ज़ोर है आपके बाजुए कातिल में।’

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ ख़ुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाज़ोरी

इसके अलावा सीबीआई ने आम आदमी पार्टी सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी शिकंजा कस दिया है। उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट का सलाहकार बनाए जाने के मामले में एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे