मुख्यमंत्री का आरोप- केंद्र सरकार और BJP के दबाव में काम कर रही है CBI

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री का आरोप- केंद्र सरकार और BJP के दबाव में काम कर रही है CBI

कथित स्टिंग मामले में सीबीआई के नोटिस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार और बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब देखकर सीबीआई सक्रिय हो गई है और इसलिए ही उन्हें नोटिस भेजा गया है। रावत ने कहा कि जहां तक


कथित स्टिंग मामले में सीबीआई के नोटिस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार और बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब देखकर सीबीआई सक्रिय हो गई है और इसलिए ही उन्हें नोटिस भेजा गया है।

रावत ने कहा कि जहां तक कथित स्टिंग सीडी की बात है ना तो मैंने किसी तरह की कोई खरीद-फरोख्त की और ना कि कोई लेन-देन और जिस स्टिंग को लेकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, अब वो भी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने ही साजिश रची। उन्होंने कहा कि सीबीआई स्टिंग करने वाले की भी तो जांच करे, उसकी जांच सीबीआई क्यों नहीं कर रही है।

CBI नोटिस पर बोले हरीश रावत- भले लोगों को ये सब झेलना पड़ता है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे