आदित्यनाथ योगी के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में जश्न का माहौल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

आदित्यनाथ योगी के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में जश्न का माहौल

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होने के बाद से ही उत्तराखंड के पौड़ी जिला स्थित उनके पैतृक गांव पंचुर में जश्न का माहौल है। आदित्यनाथ का जन्म पांच जून, 1972 को पंचुर गांव में अजय सिंह बिष्ट के रूप में हुआ था लेकिन बाद में संन्यास लेने के बाद उनका नाम


आदित्यनाथ योगी के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में जश्न का माहौल

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होने के बाद से ही उत्तराखंड के पौड़ी जिला स्थित उनके पैतृक गांव पंचुर में जश्न का माहौल है। आदित्यनाथ का जन्म पांच जून, 1972 को पंचुर गांव में अजय सिंह बिष्ट के रूप में हुआ था लेकिन बाद में संन्यास लेने के बाद उनका नाम परिवर्तित हो गया।

आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अपने पुत्र के सबसे बड़े प्रांत की जिम्मेदारी संभालने पर खुशी जाहिर की और कहा कि योगी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और उनमें शुरू से ही जनता की सेवा करने का जज्बा था।

आदित्यनाथ योगी के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में जश्न का माहौल

 

हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से बीएससी तक की पढ़ाई करने के बाद योगी की मुलाकात गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ से हुई और वह उनसे प्रभावित होकर उनसे दीक्षा लेने के लिये गोरखपुर चले गये। उनके पिता आनंद सिंह ने बताया कि वह उनके गोरखपुर जाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन उनके दृढ़ संकल्प को देखते हुए वह उन्हें रोक नहीं पाये ।

योगी की मां सावित्री देवी ने भी भावुक होते हुए कहा कि उनका स्वभाव शुरू से ही लोगों की मदद और सेवा वाला रहा है और वह अपने पुत्र के इतने उंचे पद पर पहुंचने से बहुत खुश हैं।

आदित्यनाथ योगी के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में जश्न का माहौल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे