चमोली में सवारियों से भरी बुलेरो गिरी खाई में, चार की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चमोली में सवारियों से भरी बुलेरो गिरी खाई में, चार की दर्दनाक मौत

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चमोली जिले के पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है। बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन साल के मासूम समेत आठ लोग घायल हो गए। वाहन में चालक समेत समीपवर्ती गांवों के 12 लोग सवार थे। चार की मौत और मासूम


चमोली में सवारियों से भरी बुलेरो गिरी खाई में, चार की दर्दनाक मौत

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चमोली जिले के पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है। बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन साल के मासूम समेत आठ लोग घायल हो गए। वाहन में चालक समेत समीपवर्ती गांवों के 12 लोग सवार थे। चार की मौत और मासूम समेत आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) के लिए रेफर कर दिया गया है।

पोखरी से बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे रौता के लिए रवाना हुई बोलरो आधा घंटे बाद प्राथमिक विद्यालय गनियाला के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में अषाड़ी देवी (62) केलब (पोखरी), साबर सिंह (60) पूर्व प्रधान मज्याड़ी गांव, हरि सिंह (77) जौरासी (पोखरी) और धूम सिंह (46), निवासी द्यूका गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक व तीन साल के मासूम बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए।

चमोली में सवारियों से भरी बुलेरो गिरी खाई में, चार की दर्दनाक मौत

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पोखरी एसडीएम रोहित मीणा और थानाध्यक्ष प्रेम सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 वाहन की मदद से सीएचसी पोखरी लाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने जिला प्रशासन से दुर्घटना की जानकारी ली।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे