काम की बात | आपके आधार में UIDAI ने किया ये बड़ा बदलाव

  1. Home
  2. Country

काम की बात | आपके आधार में UIDAI ने किया ये बड़ा बदलाव

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ई-आधार के लिए एक नया QR कोड शुरू किया है। इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी। आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड की जगह


देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ई-आधार के लिए एक नया QR कोड शुरू किया है। इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी।

आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड की जगह नया क्यूआर कोड शुरू किया है। इस क्यूआर कोड में अब आधार किसी भी इनडिविजुअल की डेमोग्रॉफिक डिटेल के साथ उसकी फोटो भी होगी। किसी भी इनडिविजुअल का ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए UIDAI ने अब ई आधार में नया अपडेट किया है।

दरअशल QR कोड बारकोड लेबल का ही एक रूप है, इसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं। ई-आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडेय का कहना है कि यह एक साधारण ऑफलाइन मकैनिज्म है, जो किसी आधार कार्ड की वास्तविकता जल्द वेरिफाई कर लेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे