भारत एक बड़ी ताकत, चीन को मान लेना चाहिए : पूर्व अमेरिकी मंत्री

  1. Home
  2. Country

भारत एक बड़ी ताकत, चीन को मान लेना चाहिए : पूर्व अमेरिकी मंत्री

[उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच जारी गतिरोध के बीच अमेरिका की एक पूर्व राजनयिक ने कहा है कि चीन को यह मान लेना चाहिए कि भारत ‘एक शक्ति है, जिसे मानना होगा’ और चीन के व्यवहार तथा एकतरफा कार्वाइयों के कारण क्षेत्र के देश प्रभावित


[उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच जारी गतिरोध के बीच अमेरिका की एक पूर्व राजनयिक ने कहा है कि चीन को यह मान लेना चाहिए कि भारत ‘एक शक्ति है, जिसे मानना होगा’ और चीन के व्यवहार तथा एकतरफा कार्वाइयों के कारण क्षेत्र के देश प्रभावित हो रहे हैं।

सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) रह चुकीं भारतीय मूल की अमेरिकी निशा देसाई बिस्वाल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि चीन को यह मान लेना चाहिए कि एशिया में रणनीतिक एवं सुरक्षात्मक क्षमता बढ़ रही है और निश्चित तौर पर भारत को एक शक्ति के रूप में मानना होगा.’ बिस्वाल ओबामा प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए एक अहम व्यक्ति रही हैं। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से विभिन्न सीमावर्ती बिंदुओं पर समुद्र में एवं जमीन दोनों पर आक्रामक हरकतें की जा रही हैं एवं ऐसे संकेत भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं चीन की भावनाएं समझती हूं और मुझे लगता है कि वह खुद को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रभावशाली देश के तौर पर पेश करने की कोशिश में है। मेरा मानना है कि चीन को यह बात मान लेनी चाहिए कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में देश उसके बर्ताव के कारण और उसकी एकतरफा कार्रवाइयों के कारण अस्थिरता का सामना कर रहे हैं।’ बिस्वाल ने भारत-चीन सीमा गतिरोध से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘चीन को इस तरह की कार्रवाइयों की बजाय कूटनीति एवं वार्ता के जरिये ज्यादा लाभ हासिल होंगे, क्योंकि इस तरह की कार्वाइयां बेहद चिंता और अनिश्चिततता पैदा करते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे