उत्तराखंड | गहरी खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | गहरी खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी की मौत

त्यूनी(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून जिले के त्यूनी में सोमवार को एक कार गहरी खाई में गिरने से बड़़ा हादसा हो गया ।हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी के शव खाई से निकाले जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक कार में CISF इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था।


उत्तराखंड  | गहरी खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी की मौत

त्यूनी(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून जिले के त्यूनी में सोमवार को एक कार गहरी खाई में गिरने से बड़़ा हादसा हो गया ।हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी के शव खाई से निकाले जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक कार में CISF इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था। कार बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आ रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गईउत्तराखंड  | गहरी खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी की मौत

 

  हादसे में CISF इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका, बेटी आरव, महिला रिश्तेवार मूर्ति देवी और सुमन देवी मौत हो गई है।स्थानीय लोगों की सूचना पर त्यूनी पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे