सुनहरा मौका | 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र पा सकते हैं PG तक स्कॉलरशिप, जानिए कैसे

  1. Home
  2. Dehradun

सुनहरा मौका | 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र पा सकते हैं PG तक स्कॉलरशिप, जानिए कैसे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देशभर में स्कूली प्रतिभाओं को तलाशने के लिए एनसीईआरटी नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) आयोजित करती है। 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों के पास भारत सरकार से Post Graduation लेवल तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) scholarship प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है। पहले हम आपको बताते हैं कि


सुनहरा मौका | 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र पा सकते हैं PG तक स्कॉलरशिप, जानिए कैसे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देशभर में स्कूली प्रतिभाओं को तलाशने के लिए एनसीईआरटी नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) आयोजित करती है। 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों के पास भारत सरकार से Post Graduation लेवल तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) scholarship प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है।

पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर NTSE क्या है ? दरअसल NTSE भारत सरकार द्वारा दो चरणों में लिया जाने वाला एक स्काॅलरशिप बेस्ड एग्जाम है। हर साल यह एग्जाम कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। NTSE का पहला चरण, स्टेट लेवल और दूसरा चरण नेशनल लेवल पर हाेता है।

NTSE खुद भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं से लेकर पीएचडी लेवल तक स्काॅलरशिप दी जाती है। NTSE चयनित विद्यार्थियाें का पोर्टफोलियो दूसरे विद्यार्थियों की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है और भविष्य में किसी भी प्रकार के जाॅब इंटरव्यू चाहे वह पब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर, उसमें प्रीफ्रेंस मिलती है।

सुनहरा मौका | 8वीं, 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र पा सकते हैं PG तक स्कॉलरशिप, जानिए कैसे

9वीं और 10वीं कक्षा से ही इसकी तैयारी करने से विद्यार्थियों के बेसिक काॅन्सेप्ट मजबूत होते हैं। जिससे विद्यार्थियों का काॅन्फिडेंट्स बूस्ट होता है और आगे की अन्य प्रतियोगिता एग्जाम जैसे- IIT-JEE, NEET आदि की तैयारी में भी मदद मिलती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे