यमुनोत्री धाम में बादल फटा, पांच दुकानें, धर्मशाला और पुल बहा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

यमुनोत्री धाम में बादल फटा, पांच दुकानें, धर्मशाला और पुल बहा

यमुनोत्री (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चमोली के बाद अब उत्तराकाशी जिले के यमुनोत्री में बादल फटा है। रात करीब ढ़ाई बजे बादल फटने की घटना हुए, जिससे यमुना नदी उफान पर आ गई, जिससे वहां पर पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर


यमुनोत्री (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चमोली के बाद अब उत्तराकाशी जिले के यमुनोत्री में बादल फटा है।

रात करीब ढ़ाई बजे बादल फटने की घटना हुए, जिससे यमुना नदी उफान पर आ गई, जिससे वहां पर पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। हालांकि मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यमुनोत्री धाम में सोमवार की रात को 11 यात्री सहित 40 तीर्थ पुरोहित, दुकानदार, साधु संत व कर्मचारी थे। 11 यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी पहुंचा रही है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे