मुख्यमंत्री रावत ने जगदीशिला यात्रा को राज्यस्तरीय यात्रा किया घोषित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

मुख्यमंत्री रावत ने जगदीशिला यात्रा को राज्यस्तरीय यात्रा किया घोषित

मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को घनसाली में जगदीशिला डोली के अन्तिम पडाव बंजियालगांव के समीप विश्वनाथ पहुंचे। इस अवसर मुख्यमंत्री रावत ने कहा के उत्तराखंड के संस्कृति के परिचायक हमारे मेले और त्योहार हैं इन्हें संजोये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर जगदीशिला यात्रा को राज्यस्तरीय यात्रा के रूप में घोषित किया। रावत


मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को घनसाली में जगदीशिला डोली के अन्तिम पडाव बंजियालगांव के समीप विश्वनाथ पहुंचे। इस अवसर मुख्यमंत्री रावत ने कहा के उत्तराखंड के संस्कृति के परिचायक हमारे मेले और त्योहार हैं इन्हें संजोये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर जगदीशिला यात्रा को राज्यस्तरीय यात्रा के रूप में घोषित किया। रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड़ देव भूमि हैं यहां पर हर क्षेत्र में देवालय हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा एवं जल स्त्रोतों के संवर्धन हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने का आह्वान किया ताकि पहाडों की वन सम्पदा और पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकें।

इस अवसर पर  शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जगदीशिला  और विश्वनाथ को विकसित किया जायेगा, उत्तराखण्ड़ के गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी के नाम से बेलियागाव में पॉलीटेक्निक कॉलेज, गोदाधार में खेल का मैदान, बंजियालगांव से विश्वनाथ तक सड़क, गोंदाधार से कटखेत(कोटगांव) सड़क निर्माण,जगदीगाड से जगदीशिला तक सड़क हेतु आगणन तैयार करने, विश्वनाथ एवं जगदीशिला में विद्युतीकरण, कैपार्सताल से धारकोट डाडासारी तक मोटर मार्ग की घोषणा की गई। जगदीशिला डोली  सभी 13 जनपदों से होते हुये 10 हजार किमी की यात्रा पूरी करते हुये आज अपने थान स्थान में विराजमान होगी। यह जगदीशिला की 17 वीं यात्रा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे