पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मे बादल फटने से तबाही मच गयी है। इस मामले पर मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन अधिकारियों को राहत कार्य करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, बंगापानी व धारचुला में अचानक हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है।


पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मे बादल फटने से तबाही मच गयी है। इस मामले पर मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन अधिकारियों को राहत कार्य करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, बंगापानी व धारचुला में अचानक हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुछ मवेशियों के बहने की खबर है। जिला प्रशासन को त्वरित राहत पहुंचाने व क्षेत्र में कनेक्टिविटी बहाल करने के निर्देश दिए हैं। SDRF की टीम मौके पर है, NDRF को अलर्ट पर रखा गया है।

सतर्क रहें, इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की है चेतावनी

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे