केदारघाटी में नरकंकाल मामले पर CM रावत ने बहुगुणा को घेरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारघाटी में नरकंकाल मामले पर CM रावत ने बहुगुणा को घेरा

केदारनाथ ट्रेकिंग रूट पर लगातार मिल रहे नर कंकाल पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री व अब भाजपा नेता विजय बहुगुणा पर निशाना साधा है। रावत ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि अब केदारघाटी में कोई शव नहीं है और सब का अंतिम संस्कार कर दिया गया


केदारघाटी में नरकंकाल मामले पर CM रावत ने बहुगुणा को घेरा

केदारघाटी में नरकंकाल मामले पर CM रावत ने बहुगुणा को घेराकेदारनाथ ट्रेकिंग रूट पर लगातार मिल रहे नर कंकाल पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री व अब भाजपा नेता विजय बहुगुणा पर निशाना साधा है।

रावत ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि अब केदारघाटी में कोई शव नहीं है और सब का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मैंने कभी नहीं कहा नरकंकाल नहीं मिलेंगे | रावत ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि केदारनाथ व उसके आस-पास नरकंकाल नहीं मिलेंगे। गौरतलब है कि केदारनाथ ट्रैकिंग रूट पर एक बार फिर से नरकंकाल मिलने से इस पर राजनति गर्मा गई है। भाजपा ने इसको लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरना शुरु कर दिया है।

बीजेपी ने सरकार को घेरा | चुनाव से ठीक पहले नरकंकाल की खोज के अभियान को बीजेपी ने सीएम हरीश रावत का राजनीतिक स्टंट करार देते हुए पूछा है कि आखिर तीन साल तक मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्यों नहीं नरकंकाल की खोज का अभियान छेड़ा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि बीजेपी तो इस बात को सरकार के सामने कई बार ला चुकी है कि अभी तक भी केदारघाटी में नरकंकाल का मिलना जारी है, लेकिन बावजूद इसके सरकार ने बीजेपी की बात नहीं मानी। वहीं भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने अभियान को लेकर सीएम हरीश रावत को ही आरोपों के कठघरे में खड़ा किया है।

भाजपा नेता हरक सिंह रावत का कहना है कि चुनाव की नजदीकियों के साथ ही सीएम हरीश रावत देशभर में एक माहौल बनाना चाहते हैं। हरक सिंह रावत की माने तो आपदा के 6 महीने बात ही विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री पद से हट गए थे और इस 6 महीने के दौरान केदारघाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। लेकिन 6 महीने के बाद सीएम हरीश रावत ने जब कुर्सी संभाली तो आपदा पुननिर्माण लेकर तमाम सारे कामों का जिम्मा सीएम का था। फिर क्यों अब तीन सालों बाद सीएम हरीश रावत को नरकंकाल की खोज का अभियान छेडने की याद आई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे