7 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन दे रही है सरकार: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

7 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन दे रही है सरकार: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में तेलपुरा बुग्गावाला के समीप कुल 3830 लाख रू. के सड़क व पुल संबंधित विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग सहित लक्सर व हरिद्वार लेन के कार्य इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री रावत ने 6 पुल व 5 सड़क के उद्घाटन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में तेलपुरा बुग्गावाला के समीप कुल 3830 लाख रू. के सड़क व पुल संबंधित विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग सहित लक्सर व हरिद्वार लेन के कार्य इसमें शामिल है।

मुख्यमंत्री रावत ने 6 पुल व 5 सड़क के उद्घाटन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये सड़क व पुल सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि विकास के लिये समर्पण की भावना होनी चाहिए। राज्य सरकार विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार समाज कल्याण के क्षेत्र में अनेक प्रकार के पेंशनें सामाजिक सुरक्षा के लिए दे रही है। इसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया कि यह सरकार धर्म, जाति, सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पदभार ग्रहण के समय 1,84,000 लोग समाज कल्याण के क्षेत्र में पेंशन पा रहे थे। वर्तमान में इसकी संख्या बढ़कर 7 लाख से अधिक हो चुकी है। राज्य सरकार 1,75,000 रू. तक के इलाज के लिये स्वास्थ्य कार्ड से भी इलाज मुफ्त कराने की व्यवस्था कर रही है।

इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, जनजाति आयोग के अध्यक्ष किरण वाल्मिकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृज रानी, पूर्व विधायक अमरीष कुमार, काजी निजामुद्दीन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक, राम विशाल देव, सत्यपाल इत्यादि गणमान्य सहित डी.एम. हरबंश सिंह चुघ, एस.एस.पी राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे