अपनी दादी की तरह गरीबों की आवाज उठा रहे हैं राहुल गांधी: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अपनी दादी की तरह गरीबों की आवाज उठा रहे हैं राहुल गांधी: मुख्यमंत्री

अल्मोड़ा में कांग्रेस की जन आशीष रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोगों की आंख में मैं खटक रहा हूं। जो लोग उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या करना चाहते थे, उन लोगों को मैं खटक रहा हूं। रावत ने मुख्यमंत्री के रुप में अपने कार्यकाल पर कहा कि दो साल में मैंने


अल्मोड़ा में कांग्रेस की जन आशीष रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोगों की आंख में मैं खटक रहा हूं। जो लोग उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या करना चाहते थे, उन लोगों को मैं खटक रहा हूं। रावत ने मुख्यमंत्री के रुप में अपने कार्यकाल पर कहा कि दो साल में मैंने प्राकृतिक आपदा के साथ राजनैतिक आपदा भी झेली लेकिन जनता ने जो जिम्मेदारी दी थी उसे पूरा करने के लिए दो साल में झपकी तक नहीं ली।

रावत ने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने गरीब के साथ खड़ा होने की बात की थी और मैंने उस जिम्मेदारी को उठाया  और समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना को ढाई लाख से बढ़ाकर 8 लाख के करीब पहुंचाई है जिसका लाभ गरीब जनता को मिला रहा है। महिलाओं की स्थिति को प्रदेश में उभारा है ,महिला को स्वरोजगार से जोड़ा है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को जनता के समक्ष राहुल गांधी और सोनिया ग़ांधी का सिपाही बताया। वहीं रावत ने नोटबंदी पर उत्तराखंड की जनता की आवाज उठाने के लिए राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि राहुल अपनी दादी की तरह गरीबों की आवाज देश में उठने का काम कर रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जन आशीष रैली में राहुल ग़ांधी के साथ मंच  मौजूद सभी  लोगो का कुमाउंनी भाषा में स्वागत किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे