मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा- मुझे पीएम मोदी पर गर्व है !

  1. Home
  2. Country

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा- मुझे पीएम मोदी पर गर्व है !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी पर कहा कि मोदी अपनी मेहनत के बूते देश के प्रधानमंत्री बने हैं। रावत ने कहा कि मुझे गर्व है, मैं सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को बधाई देता हूं। लेकिन साथ ही रावत ने कहा कि लोकतंत्र के भीतर सबको साथ लेकर चलना चाहिए, यह बात


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी पर कहा कि मोदी अपनी मेहनत के बूते देश के प्रधानमंत्री बने हैं।

रावत ने कहा कि मुझे गर्व है, मैं सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को बधाई देता हूं। लेकिन साथ ही रावत ने कहा कि लोकतंत्र के भीतर सबको साथ लेकर चलना चाहिए, यह बात अभी हकीकत में दिखाई नहीं देती।

उन्होंने कहा कि  जो अच्छा करते हैं, हम उसके प्रशंसक हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम अनावश्यक प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहते लेकिन ये बात सच है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों के दर्द को आज समझा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री हमें पराया मानते हैं, हमारी इच्छा है कि वो हमें अपना मानें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub