मुख्यमंत्री ने पौड़ी के उफरैंखाल में गढ़कुमाऊं महाविद्यालय का किया शुभारंभ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

मुख्यमंत्री ने पौड़ी के उफरैंखाल में गढ़कुमाऊं महाविद्यालय का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल में गढ़कुमाऊं महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने थैलीसैंण ब्लॉक को एक करोड़ रुपये विशेष अनुदान दिए जाने सहित कई घोषणाएं भी की। उन्होंने बुंगीधार में 108 सेवा शुरु करने, उफरैंखाल में विद्युत विभाग का उपखंड कार्यालय खोलने तथा


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल में गढ़कुमाऊं महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने थैलीसैंण ब्लॉक को एक करोड़ रुपये विशेष अनुदान दिए जाने सहित कई घोषणाएं भी की। उन्होंने बुंगीधार में 108 सेवा शुरु करने, उफरैंखाल में विद्युत विभाग का उपखंड कार्यालय खोलने तथा मासौ इंटर काॅलेज में दो अतिरिक्त कक्ष बनाने, जीआईसी बुंगीधार तथा बग्वाड़ी में सुरक्षा दीवार के लिए पांच-पांच लाख रुपये, जीआईसी उफरैंखाल में विधायक निधि से दो कक्ष निर्माण, जीआईसी मैदान के समतलीकरण के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृति के साथ ही पीर धुन्नी से दिल्ली तक रोडवेज की बस संचालित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ.साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देना भी सरकार की प्राथमिकता है और इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2016 के अंत तक विभिन्न विभागों में तीस हजार भर्तियां करने का कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।

जीआईसी उफरैंखाल में महाविद्यालय के शुभारंभ पर सीएम हरीश रावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर सरकार का पूरा फोकस है। पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रुके और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगर के अवसर बढ़ें, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश सर्वांगिण विकास के लिये कार्य कर रही है। हमारा प्रयास राज्य के सभी क्षेत्रों का विकास करना है जिसके लिये मजबूत आधार तैयार किये गय है।

इस मौके पर विधायक गणेश गोदियाल, थलीसैंण के क्षेत्र प्रमुख शिव सिंह गुसांई, पोखड़ा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी चंद्रशेखर भटट व एसएसपी निवेदिता कुकरेती आदि मौजूद थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे