नए फंडिंग पैटर्न से उत्तराखंड को 1500 करोड़ का नुकसान: CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

नए फंडिंग पैटर्न से उत्तराखंड को 1500 करोड़ का नुकसान: CM रावत

नए फंडिंग पैटर्न से प्रदेश को 25 हजार करोड़ रूपए का फायदा होने के नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के बयान पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सच्चाई ये है कि हमें विशुद्ध तौर पर 1500 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष के 25 हजार करोड़ का लाभ की बात तो दूर की बात


नए फंडिंग पैटर्न से उत्तराखंड को 1500 करोड़ का नुकसान: CM रावत

नए फंडिंग पैटर्न से उत्तराखंड को 1500 करोड़ का नुकसान: CM रावतनए फंडिंग पैटर्न से प्रदेश को 25 हजार करोड़ रूपए का फायदा होने के नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के बयान पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सच्चाई ये है कि हमें विशुद्ध तौर पर 1500 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष के 25 हजार करोड़ का लाभ की बात तो दूर की बात है, अजय भट्ट केवल यही सिद्ध कर दें कि 1500 करोड़ रूपए का नुकसान नहीं हुआ है, हम सदन में उनका धन्यवाद करेंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है उनमें से 80 प्रतिशत योजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर काम चल रहा है। शेष 20 प्रतिशत योजनाएं जिनसे राज्यपाल जी ने हमें दिशाबोध दिया है उनका उपयोग बजट प्रस्तावों में किया जाएगा। जो काम शुरू किए जा चुके हैं, उन्हें और अधिक दृ़ढ़ किया जाएगा।

बजट सत्र की तैयारी के सवाल में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम भी तैयार हैं और विपक्ष भी तैयार है। सदन चलना चाहिए, अच्छी चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष हमें तथ्यपरकता के साथ कमियों के बारे में बताएं, हम पूरी विनम्रता से उन कमियों को स्वीकार करेंगे और सुधारेंगे भी। रावत ने कहा पक्ष-विपक्ष सभी का एक ही उद्देश्य है, उत्तराखण्ड का हित, सदन चले, स्वस्थ बहस हो, लोगों तक यहां की बात पहुंचे और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हमें मिलें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे