‘आयुष्मान भारत योजना’ | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र आज देहरादून में करेंगे योजना का शुरूआत

  1. Home
  2. Dehradun

‘आयुष्मान भारत योजना’ | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र आज देहरादून में करेंगे योजना का शुरूआत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ की लांचिंग रविवार को उत्तराखंड में की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। योजना की लांचिंग को लेकर सरकार, शासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ की लांचिंग रविवार को उत्तराखंड में की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। योजना की लांचिंग को लेकर सरकार, शासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस योजना के पहले चरण में राज्य के 5,37,000 परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सचिव झा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी झारखंड में आयोजित कार्यक्रम में योजना का शुभारंभ करेंगे।

दूसरी ओर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत राज्य के बड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में 1350 बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी जिनमें कैंसर, हृदय रोग समेत कई गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं। योजना के तहत मरीजों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे