अच्छी ख़बर | देहरादून में कम हुए कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | देहरादून में कम हुए कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट

देहरादून में कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट में भारी कटौती की गई है। जिले में नए रेट शनिवार से ही लागू हो गए हैं। प्रदेश में 15 जून को आवासीय और खेती योग्य जमीन के सर्किल रेट घटाए गए थे। इसी क्रम में राज्य कैबिनेट ने पिछले दिनों कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट भी कम


देहरादून में कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट में भारी कटौती की गई है। जिले में नए रेट शनिवार से ही लागू हो गए हैं। प्रदेश में 15 जून को आवासीय और खेती योग्य जमीन के सर्किल रेट घटाए गए थे। इसी क्रम में राज्य कैबिनेट ने पिछले दिनों कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट भी कम करने का निर्णय लिया था।vइसके बाद देहरादून जिला प्रशासन ने शनिवार को कमर्शियल प्रापर्टी के नए सर्किल रेट घोषित किए हैं। डीएम रविनाथ रमन ने बताया कि नए सर्किल रेट की प्रति शनिवार को ही सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है, साथ ही शनिवार से ही रेट लागू भी हो गए हैं। कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट कम होने का लाभ दून के सभी प्रमुख व्यावसायिक ठिकानों पर नजर आ रहा है। राजपुर रोड पर घंटाघर से आरटीओ कार्यालय के बीच कमर्शियल प्रापर्टी के रेट में करीब 45 हजार प्रति वर्ग मीटर की कमी आई है।

कमर्शियल प्रापर्टी के सर्किल रेट सीधे तौर पर क्षेत्र के आवासीय सर्किल रेट पर आधारित होते हैं। पिछले दिनों शासन ने आवासीय सर्किल रेट कम तो किए थे लेकिन इसका फार्मूला ऐसा बना कि देहरादून में राजपुर रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड जैसे इलाकों में लोगों को खास राहत नहीं मिल पाई थी। अब यहां लोगों को कमर्शियल प्रापर्टी खरीदने में सीधे तौर पर बड़ी राहत मिल गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे