जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन चार दिन बंद रहेेंगे बैंक

  1. Home
  2. Country

जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन चार दिन बंद रहेेंगे बैंक

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने भी अपने बैंक से जुड़े काम बाद के लिए छोड़े है तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि सितंबर के शुरूआती चार दिनों में बैंकों में काम नही होगा जिससे आपको कैश लेने-देन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक पेंशन बहाली की


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने भी अपने बैंक से जुड़े काम बाद के लिए छोड़े है तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि सितंबर के शुरूआती चार दिनों में बैंकों में काम नही होगा जिससे आपको कैश लेने-देन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक पेंशन बहाली की मांग को लेकर रिजर्व बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को RBI में एक साथ प्रदर्शन किया और सामूहिक अवकाश का नोटिस दिया।

यूनाइटेड फोरम आफ रिजर्व बैंक आफिसर्स एंड इंप्लाइज के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारी पेंशन अपडेटेशन, पेंशन ओपनिंग आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने भोजन अवकाश में प्रदर्शन कर इन मांगों को पूरा करने के लिए कहा।

जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन चार दिन बंद रहेेंगे बैंक

सूत्रों से पता चला है कि चार व पांच सितंबर को अधिकारी व कर्मचारी सामूहिक रूप से आकस्मिक अवकाश लेंगे। इससे पहले दो सितंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। तीन सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इस तरह बैंक में चार दिन कार्य नहीं होगा। करेंसी की आपूर्ति और अन्य भुगतान संबंधी काम रुक जाएंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे