कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में मिले कॉन्डम और जलजीरा के पैकेट, इलाके में मची सनसनी

  1. Home
  2. Country

कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में मिले कॉन्डम और जलजीरा के पैकेट, इलाके में मची सनसनी

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रही है। भारत में भी अब तक कोरोना के 425282 के मामले सामने आ चुके है। इस बीच एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, एक दुकान में उस वक्त हडकंप मच गया जब कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट की पैक्ड बॉटल में


कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में मिले कॉन्डम और जलजीरा के पैकेट, इलाके में मची सनसनी

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रही है। भारत में भी अब तक कोरोना के 425282 के मामले सामने आ चुके है। इस बीच एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, एक दुकान में उस वक्त हडकंप मच गया जब कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट की पैक्ड बॉटल में कॉन्डम और जलजीरा भी मिलने लगा है।

जानकारी के मुताबिक मामला गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के झिलाही मार्ग स्थित जमलापुर का है। यहां बाजार में दुकानदार साधू वर्मा कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी से कोल्ड ड्रिंक लेकर ग्राहकों को बेचते हैं। 21 जून को वहां जब एक ग्राहक कोल्ड ड्रिंक के लिए आया तो 200 एमएल की दो स्प्राइट की बॉटल में कॉन्डम और एक दूसरी बॉटल में जलजीरा का पाउच मिला। इसी तरह दर्जनों बोतल में अन्य पदार्थ पाए गए हैं। इसे देख दुकानदार ने सभी बोतलों को तोड़कर फेंक दिया है।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, लेकिन इन जगहों पर बाद में होंगे पेपर

इसके बाद दुकानदार ने एजेंसी के कस्टमर केयर पर शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। हालांकि दुकानदार ने बचे हुए दोनों बॉटल को सुरक्षित रख लिया है। वह क्षेत्र के लगभग 8 किलोमीटर की रेंज में इसका सप्लाई कर रहा है। दुकानदार ने कहा कि एक ग्राहक को यही बोतल दे रहा था लेकिन जब निगाह बोतल के अंदर रखे गए कॉन्डम और जलजीरे की पाउच पर पड़ी तो ग्राहक को दिखाकर वापस कर दिया और बोतल अपने पास रख लिया है।

उत्तराखंड | अगले 24 घंटे इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून को लेकर आयी बड़ी खबर

उन्होंने बताया कि ऐसा देखने के बाद अब हमने आने वाले सभी ग्राहकों को कोल्ड ड्रिंक देना बंद कर दिया है, हम नहीं चाहते किसी के साथ धोखा हो और ऐसी गलती दोबारा हो जाए। इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे