नोटबंदी पर कांग्रेस ने की भाजपा की घेराबंदी, लगाई आरोपों की झड़ी

  1. Home
  2. Dehradun

नोटबंदी पर कांग्रेस ने की भाजपा की घेराबंदी, लगाई आरोपों की झड़ी

देहरादून पहुंचे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। बाजवा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि नोटबंदी की शाम बंगाल में बीजेपी के खाते में तीन करोड़ रुपए जमा हुए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले बीजेपी ने बड़े पैमाने पर


देहरादून पहुंचे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
बाजवा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि नोटबंदी की शाम बंगाल में बीजेपी के खाते में तीन करोड़ रुपए जमा हुए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले बीजेपी ने बड़े पैमाने पर जमीनें खरीद कर कालेधन को ठिकाने लगाया।


बाजवा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अहमदाबाद के सहकारी बैंक में शाह ने 500 करोड़ रुपए जमा कराए। बाजवा ने कहा कि अमित शाह इस सहकारी बैंक के निदेशक हैं।

बाजवा ने गुजरात के कारोबारी महेश शाह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के संबंध होने का भी आरोप लगाया आरोप।
बाजवा ने पीएम मोदी पर नोटबंदी की जानकारी पहले से ही कुछ खास उद्योगपतियों और भाजपा और आरएसएस नेताओं को देने का आरोप लगाते हुए भाजपा और आरएसएस के खातों की जांच की मांग की।
बाजवा ने कहा कि नोटबंदी की वजह से किसान परेशान हैं। नोटबंदी की वजह देश की इकोनॅामी को एक लाख अठ्ठाइस हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने की भी बात कही।
बाजवा ने मांग की कि बीपीएल परिवार के लोगों के खाते में २५००० हजार रुपए जमा कराएँ जाएं, किसानों को एमएसपी पर बीस फ़ीसदी बोनस दिया जाए, छोटे मझोले उद्योग को नुकसान का पचास फ़ीसदी मुवाअजा दिया जाए।

प्रताप सिंह बाजवा ने नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिड़ला ग्रुप से पैसे लेने का आरोप लगाया

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे