कांग्रेस आलाकमान ने CM रावत से PDF पर तलब की रिपोर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

कांग्रेस आलाकमान ने CM रावत से PDF पर तलब की रिपोर्ट

पीडीएफ की भूमिका को लेकर सरकार और संगठन में बढ़ते विवाद पर कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में इस विवाद पर कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य के अहम नेताओं ने शिरकत की थी। जिसमें तय हुआ


पीडीएफ की भूमिका को लेकर सरकार और संगठन में बढ़ते विवाद पर कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में इस विवाद पर कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी।

बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य के अहम नेताओं ने शिरकत की थी। जिसमें तय हुआ था कि सीएम हरीश रावत पीडीएफ के नेताओं से बात कर चुनाव में उनकी भूमिका पर स्थिति स्पष्ट करेंगे और केंद्रीय नेताओं को बाकायदा रिपोर्ट दी जाएगी। ये रिपोर्ट अभी तक सीएम की ओर से केंद्र को नहीं दी गई है। इस पर सह प्रभारी संजय कपूर ने पीडीएफ को लेकर सीएम से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

पीडीएफ को लेकर सबसे अधिक गतिरोध कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार और दिनेश धनै की सीटों को लेकर है। प्रीतम पंवार धनोल्टी से तो दिनेश धनै टिहरी सीट से ताल ठोके हुए हैं। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस में असमंजस बना हुआ है। सवाल उठ रहा है कि दोनों पीडीएफ के सदस्य क्या कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे, क्या कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी। कांग्रेस के समर्थन की स्थिति में कांग्रेस के दावेदारों को किस तरह मैनेज किया जाएगा।

कांग्रेस संगठन और सरकार के बीच बढ़ते तनाव का असर विधानसभा चुनाव पर न पड़े, इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान भी चिंतित नजर आ रहा है। बुधवार को प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को केंद्रीय आलाकमान का संदेश स्पष्ट शब्दों में सुनाया। साफ किया कि कोई भी ऐसी स्थिति न पैदा हो, जिसका नुकसान कांग्रेस को चुनाव में उठाना पड़े।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे