जब कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में पढ़े भाजपा नेताओं के ये खत

  1. Home
  2. Uttarakhand

जब कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में पढ़े भाजपा नेताओं के ये खत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत में ही सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए। सत्र के दौरान विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगाते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने महंगाई का मुद्दा उठाया औऱ


जब कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में पढ़े भाजपा नेताओं के ये खत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत में ही सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए।

सत्र के दौरान विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगाते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने महंगाई का मुद्दा उठाया औऱ साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। राज्य सरकार से वैट और अन्य टैक्सेज को कम करने की भी माँग नेता प्रतिपक्ष ने मांग की। इंदिरा हृदयेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं, कोई मरे तो मरे।

वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने भी भाजपा सरकार को घेरा औऱ मनमोहन सरकार में पेट्रोल के दाम कम करने के लिए लिखे गए बीजेपी के नेताओं के पुराने खत सदन में पढ़े।

प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार के कामकाज पर उठाया सवाल, साथ ही बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल की याचिकाओं के बहाने तंज भी कसा और कहा अब तो पानी की टोंटियां, तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी सदन में याचिका लगानी पड़ रही है, इससे पता चलता है कि सरकार क्या काम कर रही है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बेटे ने पिता पप्पू कार्की को गीत गाकर दी श्रद्धांजलि, सुनेंगे तो रो पड़ेंगे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे