उत्तराखंड | बरसाती नाले में बहे विधायक, बमुश्किल बची जान, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड | बरसाती नाले में बहे विधायक, बमुश्किल बची जान, देखिए वीडियो

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। भारी बारिश और बादल फटने की सबसे ज्यादा मार कुमाऊं मंडल का पिथौरागढ़ जिला झेल रहा है। यहां पर कई इलाकों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इस


उत्तराखंड | बरसाती नाले में बहे विधायक, बमुश्किल बची जान, देखिए वीडियो

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं।

 

भारी बारिश और बादल फटने की सबसे ज्यादा मार कुमाऊं मंडल का पिथौरागढ़ जिला झेल रहा है। यहां पर कई इलाकों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

इस बीच धारचूला विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरीश धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अपने साथियों संग न सिर्फ राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की मदद के लिए भी इन इलाकों में पहुंच रहे हैं।

 

इस बीच विधायक हरीश धामी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक बरसाती नाला पार करते हुए नजर आ रहे हैं। हरीश धामी इस दौरान बरसाती नाले के तेज बहाव में बह जाते हैं।

 

नीचे देखिए वीडियो- 

 

 

हालांकि उनके साथ मौजूद लोग समय रहते उन्हें पकड़ लेते हैं और बहने से बचा लेते हैं, वर्ना कोई अनहोनी हो सकती थी।  हरीश धामी का ये वीडियो का अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये वीडियो पिथौरागढ़ जिले के मोरी गांव का बताया जा रहा है। हरीश धामी यहां पर आपदा पीड़ितों की समस्याएं सुनकर लौट रहे थे। धामी चिमड़ियागाड़ नाले को पर करने के दौरान अचानक आए मलबे के साथ बह गए।

 

हरीश धामी ने इस हादसे के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि सभी साथियों का धन्यवाद, आपके ढेरो फोन आये, परमात्मा की कृपा से बच गया, 10 मीटर बाद गोरी नदी थी। अभी ठीक हूँ, पैर में चोट है शायद कल फिर लोगो के बीच जा पाऊंगा।

आपको बता दें कि हरीश धामी प्रदेश के उन चंद विधायकों में से एक है जो न सिर्फ पूरे साल अपने क्षेत्र में रहते हैं बल्कि अपनी विधानसभा के लोगों की मदद में कभी पीछे नहीं हटते हैं। शायद यही वजह है कि प्रचंड मोदी लहर में जब उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े -बड़े दिग्गज चुनाव हार गए तो भी हरीश धामी ने अपने क्षेत्र में करीब 4500 वोटों से जीत दर्ज की।

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे