कांग्रेस के बागी विधायकों पर फैसला आज, BJP में हो सकते हैं शामिल

  1. Home
  2. Country

कांग्रेस के बागी विधायकों पर फैसला आज, BJP में हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड के सियासी संकट में मुंह की खाने के बाद अब भाजपा नए सिरे से 2017 की रणनीति बनाने में जुट गई है। इतना ही नहीं अब पार्टी बागियों को लेकर भी फैसला लेने के निकट पहुंच चुकी है, जिससे पहले प्रदेश भाजपा नेताओं से भी बागियों को लेकर उनकी राय ली जाएगी। बुधवार को


उत्तराखंड के सियासी संकट में मुंह की खाने के बाद अब भाजपा नए सिरे से 2017 की रणनीति बनाने में जुट गई है। इतना ही नहीं अब पार्टी बागियों को लेकर भी फैसला लेने के निकट पहुंच चुकी है, जिससे पहले प्रदेश भाजपा नेताओं से भी बागियों को लेकर उनकी राय ली जाएगी। बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के सदस्य भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

अमित शाह रहेंगे मौजूद | खबरों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ उत्तराखंड में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद कांग्रेस के बागी विधायक शाह की मौजूदगी में ही बीजेपी में शामिल होंगे।

पीएम मोदी की है सहमति | इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही संकेत दे दिए थे। कांग्रेस के बागी विधायकों की शनिवार को ही अमित शाह से मुलाकात भी हो चुकी है।

पार्टी के शीर्ष नेता रखेंगे अपनी बात | चर्चा है कि कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश भाजपा नेता भी आला कमान के सामने अपनी बात रखेंगे। खास तौर से बागियों को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं। दरअसल, कई दिग्गज नेताओं को अब बागियों के आने से अपनी-अपनी सीटों का डर सता रहा है।

दल-बदल कानून के तहत रद्द हुई थी सदस्यता | कांग्रेस के नौ विधायकों की सदस्यता दल-बदल कानून के तहत रद्द कर दी गई थी और 10 मई को हुए फ्लोर टेस्ट में इन विधायकों को वोट देने की अनुमति नहीं दी गई थी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे