‘भारत’ के गाने स्लो मोशन में दिशा पाटनी की पीली साड़ी पर इसलिए मचा बवाल, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Entertainment

‘भारत’ के गाने स्लो मोशन में दिशा पाटनी की पीली साड़ी पर इसलिए मचा बवाल, देखिए वीडियो

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सलमान खान की फिल्म भारत का पहला गाना रिलीज हो चुका है। ‘स्लो मोशन’ टाइटल वाले इस गाने में सलमान रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दिशा पाटनी भी उनके साथ थिरकते हुए दिख रही हैं। इस सॉन्ग में दिशा ने एक पीले कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वे


‘भारत’ के गाने स्लो मोशन में दिशा पाटनी की पीली साड़ी पर इसलिए मचा बवाल, देखिए वीडियो

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सलमान खान की फिल्म भारत का पहला गाना रिलीज हो चुका है। ‘स्लो मोशन’ टाइटल वाले इस गाने में सलमान रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दिशा पाटनी भी उनके साथ थिरकते हुए दिख रही हैं।

इस सॉन्ग में दिशा ने एक पीले कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वे बेहद हॉट लग रही हैं। लेकिन अब इस साड़ी को लेकर बवाल मच गया है। कई लोग उनकी इस साड़ी को लेकर ऐतराज जता रहे हैं।

दरअसल दिशा ने स्लो मोशन गाने में जो साड़ी पहनी है, उसका पल्लू मरोड़कर उसे रस्सी की तरह कंधे पर डाला हुआ है। टाईम्स नाऊ हिंदी के अनुसार इस पर डिजाइनर्स की अलग अलग राय है।  टेक्सटाइल डिजाइन गौरांग शाह ने कहा कि हर किसी के पास रिइंवेंट करनी च्वॉइस होती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप इसके मौलिक सार से ही दूर हो जाए, जो पीढ़ियों से साड़ी को खूबसूरत अटायर बना रहे हैं। ये हमारी संस्कृति की विरासत है। आपको इसे इस तरह से ड्रेप करना चाहिए कि इसकी  विशेषता बनी रही।

टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट मधु जैन के मुताबिक नयेपन के लिए जगह होनी चाहिए, लेकिन पारंपरिक तरीके भी अभी लंबे वक्त तक ट्रेंड रहेगा। ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन साड़ी ड्रेप करने का पारंपरिक तरीका हमेशा बना रहेगा। आपको बता दें कि दिशा का ये लुक रवीना टंडन के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की याद दिला रहा था, क्योंकि उसमें रवीना ने भी प्लेन येलो साड़ी पहनी थी। दिशा के इस लुक पर कई मीम्स भी बने थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे