बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग में खुलेंगे सहकारी बैंक, 450 पदों पर होगी भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग में खुलेंगे सहकारी बैंक, 450 पदों पर होगी भर्ती

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सूबे के सहकारी बैंको में जल्द की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी। नियुक्तियां पारदर्शिता के साथ हों लिहाजा इसके लिए सहकारिता विभाग राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की मदद लेगा। हालांकि कुछ पद राज्य सहकारी नियमावली के तहत भी भरें जाएंगे।इस बात की जानकारी सूबे के


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सूबे के सहकारी बैंको में जल्द की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी। नियुक्तियां पारदर्शिता के साथ हों  लिहाजा इसके लिए सहकारिता विभाग राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की मदद लेगा।

हालांकि कुछ पद राज्य सहकारी नियमावली के तहत भी भरें जाएंगे।इस बात की जानकारी सूबे के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दी।

डा. रावत ने कहा कि सूबे के बेरोजगारों कों सहकारी बैंकों में रोजगार देने के लिए जल्द ही तकरीबन 450 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं उन्होने बताया कि प्रदेश में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग समेत कुछ दूसरे जिलों में भी सहाकीरी बैंक खोले जाएंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे