इंग्लैंड पहुंचे ऋषभ पंत लेकिन इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलेगी ENTRY, ये है कारण

  1. Home
  2. Sports

इंग्लैंड पहुंचे ऋषभ पंत लेकिन इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलेगी ENTRY, ये है कारण

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिया गया है। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कवर के रूप में बुलाया गया है। आजतक की खबर के अनुसार शिखर धवन के वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं होने तक पंत को


इंग्लैंड पहुंचे ऋषभ पंत लेकिन इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलेगी ENTRY, ये है कारण

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिया गया है। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कवर के रूप में बुलाया गया है।

आजतक की खबर के अनुसार शिखर धवन के वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं होने तक पंत को इंडियन ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा।

पंत पाकिस्तान के साथ 16 जून को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड दौरे पर आए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘टीम प्रबंधन के आग्रह पर ऋषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है।’

इंग्लैंड पहुंचे ऋषभ पंत लेकिन इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलेगी ENTRY, ये है कारण

बाकी टूर्नामेंट में धवन की उपलब्धता को लेकर टीम प्रबंधन के अंतिम फैसला नहीं करने तक उन्हें विकल्प के तौर पर टीम से नहीं जोड़ा जाएगा।

बीसीसीआई सूत्रों से पता चला है कि 2015 विश्व कप में धवल कुलकर्णी की तरह पंत औपचारिक रूप से टीम का हिस्सा नहीं होंगे और मैच के दिन उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘वह मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पहुंचेंगे इसलिए वह यहां नहीं आ पाएंगे लेकिन वह मैनचेस्टर में होंगे। वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे इसलिए खलील अहमद के साथ अलग से यात्रा करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मैच के दिन उसे ड्रेसिंग रूम में आने का मौका नहीं मिलेगा। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार सिर्फ चुने हुए खिलाड़ी ही टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं और ड्रेसिंग रूम में जा सकते हैं।’

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे