MOMO चैलेंज से सावधान, ले रहा है लोगों की जान !

  1. Home
  2. Country

MOMO चैलेंज से सावधान, ले रहा है लोगों की जान !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ब्लू व्हेल गेम को शायद ही आज तक भूला हो क्योंकि इस गेम ने बीते समय पहले कई लोगों की जान लेकर तहलका मचा दिया था। बढ़ती मौत के बाद इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद एक और गेम आया है जिसने ब्लू व्हेल चैलेंज की


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ब्लू व्हेल गेम को शायद ही आज तक भूला हो क्योंकि इस गेम ने बीते समय पहले कई लोगों की जान लेकर तहलका मचा दिया था। बढ़ती मौत के बाद इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इसके बाद एक और गेम आया है जिसने ब्लू व्हेल चैलेंज की तर्ज पर बना इस चैलेंज ने लैटिन अमेरिकी देशों में लोगों की नींद उड़ा रखी है। इस चैलेंज का नाम है मोमो चैलेंज। यह चैलेंज उन लोंगों के लिए खतरनाक है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा समया बिताते है। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

मोमो वॉट्सअप एक कॉटेक्ट नंबर है जो वॉट्सअप पर शेयर किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इसे शेयर करने और इस नंबर को एड करने के बाद एक डरावने चेहरे वाली लड़की की तस्वीर आती है। इस नंबर को एड करने के बाद इस पर कई सारी ऐसी चीजें शेयर होती हैं जो इंसान को धीरे-धीरे सुसाइड करने के लिए उकसाती हैं।देखिए LIVE वीडियोउफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो

मोमो गेम का ये कॉटेक्ट नंबर जापान एरिया कोड का बताया जा रहा है। ये सबसे पहले फेसबुक पर देखा गया जिसके बाद कई लोगों ने दिए गए नंबर पर कॉल करने की कोशिश की। खबरों की मानें तो मोमो वॉट्सएप पर दिखने वाला डरावना चेहरा जापान के एक संग्रहालय में रखी मूर्ति से मिलता जुलता है।

इसके अलावा कई लोगों का कहना ये भी है कि मोमो एक कॉन्सिपरेसी थ्योरी है जिसका मकसद लोगों का डराना है। DFNDR लैब का कहना है कि इन नंबरों को ट्रैक करने की कोशिश की गई है लेकिन इसको शुरु करने वाला का पता नहीं लग सका है। ये भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर सहित 45 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, पूरी जानकारी यहां

वहीं लैब के डायरेक्ट का कहना है कि सोशल मीडिया साइट्स पर ये कॉन्टेक्ट नंबर वायरल होने के बाद कई लोगों ने ठीक ऐसी ही प्रोफाइल बना ली है। लैब के सिक्यूरिटी एक्सपर्ट्स ने मोमो नंबर सेव करके बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। अभी तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि ये कॉन्सेप्ट कहां और क्यों फैलाया जा रहा है। सरकारी नौकरी | 28,000 शिक्षकों की होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड से बाहर किए जाएंगे बांग्‍लादेशी घुसपैठिये: मुख्यमंत्री

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड के इन तीन जिलों की बदलेगी तस्वीर, जानिए सरकारी प्लान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे