बेटी है तो जरुर पढ़ें, सरकार ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव

  1. Home
  2. Country

बेटी है तो जरुर पढ़ें, सरकार ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सरकार ने बेटियों के पैदा होने से शादी तक आपकी मदद करने वाली योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नंदा गौरा कन्या धन योजना में सरकार अब गांव और शहर का एक ही मानक करने जा रही है। अभी सालाना आय का मानक कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को इस


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सरकार ने बेटियों के पैदा होने से शादी तक आपकी मदद करने वाली योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नंदा गौरा कन्या धन योजना में सरकार अब गांव और शहर का एक ही मानक करने जा रही है।

अभी सालाना आय का मानक कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने 96 हजार सालाना आय पर इस योजना का लाभ देने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी एक वर्ष की आयु पूरी होने, नवीं, 11 वीं कक्षा में प्रवेश, डिप्लोमा व स्नातक कक्षा में प्रवेश पर पांच-पांच हजार, डिप्लोमा-स्नातक की पढ़ाई पूरी होने पर 10 हजार और विवाह पर 16 हजार रुपये दिए जाते हैं।महिला सशक्तीकरण राज्यमंत्री रेखा आर्या ने इसकी पुष्टि की है।

1 जुलाई 2017 से पहले नंदा देवी कन्या धन योजना और गौरा देवी कन्या योजना नाम से दो अलग योजनाएं थीं। इसे अब नंदा गौरा कन्या जन धन योजना कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग की भूमिका खत्म कर दी गई है। अब 36 हजार सालाना आय का मानक गांव के लिए तय है। 42 हजार सालाना आय का मानक शहर के लिए तय है और 96 हजार सालाना आय का मानक अब गांव-शहर में होगा। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे