काम की बात | आज देहरादून आएंगे मोदी, घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये ख़बर

  1. Home
  2. Dehradun

काम की बात | आज देहरादून आएंगे मोदी, घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये ख़बर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून आएंगे और परेड मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के दिन देहरादून यातायात डायवर्ट रहेगा। जीटीसी हैलीपैड से प्रधानमंत्री के काफिले के आने-जाने के समय भी शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न


काम की बात | आज देहरादून आएंगे मोदी, घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये ख़बर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून आएंगे और परेड मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के दिन देहरादून यातायात डायवर्ट रहेगा।

जीटीसी हैलीपैड से प्रधानमंत्री के काफिले के आने-जाने के समय भी शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम करने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।

जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए यह रहेगा रूट 

  • रिस्पना की तरफ से आने वाली बसें और दूसरे वाहन धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से आकर गुरुद्वारे के पास स्थित खाली मैदान में पार्क होंगे।
  • थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसें पुलिया नंबर छह, फव्वारा चौक, अग्रवाल बैकरी और गुरुनानक चौक होते हुए खाली मैदान में पार्क होंगी।
  • चकराता रोड से आने वाली बसें बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर लोगों को छोड़कर बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट -तिराहा, रेसकोर्स चौक और बन्नू चौक गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में पहुंचेगी।
  • आशारोड़ी की तरफ से आने वाले वाहन आईएसबीटी, कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौक, माता मंदिर रोड, धर्मपुर चौक, अग्रवाल बैकरी, गुरुनानक चौक से खाली मैदान में पार्क होंगे।
  • राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाले वाहन दिलाराम चौक, यूकेलिप्टस चौक, सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राउंड में पार्क होंगे।

पार्किंग व्यवस्था और विक्रम- सिटी बसों का डायवर्ट प्लान

  • मंच के पीछे वीवीआईपी वाहन पार्क होंगे।
  • प्रेस के वाहनों के लिए डूंगा हाउस पार्किंग।
  • विधायकों के वाहन परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्क होंगे।
  • ड्यूटी में लगे अधिकारियों के वाहन दून क्लब में पार्क किए जाएंगे।
  • चौपहिया वाहन रेंज ग्राउंड, मंगला देवी स्कूल, पवेलियन ग्राउंड, बन्नू स्कूल, वन विभाग के निदेशक आफिस, विश्वनाथ सेवा खाली मैदान और पुरानी जेल परिसर में खड़े करने के इंतजाम किए गए है।
  • रायपुर रूट के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घूम जाएंगे।
  • धर्मपुर रूट के विक्रम तहसील चौक से दून अस्पताल चौक होते हुए एमकेपी चौक की तरफ जाएंगे।
  • आईएसबीटी रूट के विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस जाएंगे।
  • प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस होंगे।
  • राजपुर रोड के विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ  डायवर्ट रहेंगे।
  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस होगी।
  • राजपुर रोड जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस हो जाएगी।

प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से आने पर रहेगी यह व्यवस्था

  • दून स्कूल तिराहा और तेल भवन कट से कोई भी वाहन जीटीसी हेलीपेड की तरफ नहीं जाएगा।
  • सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस और सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • विजय कालोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • सर्वे ऑफ  इंडिया हाथी बड़कला गेट से कोई भी वाहन हाथी बड़कला बाजार और कालीदास तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • कालीदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालीदास तिराहे से 50 मीटर पहले रोका जाएगा।
  • ग्रेट वैल्यू तिराहे की ओर से आने वाला वाहन दिलाराम चौक पर रोके जाएंगे।
  • यूकेलिप्टिस, बैनी बाजार, डीएवी कट, सर्वे चौक पर आने वाले वाहन भी पहले ही बैरियर लगाकर रोक दिए जाएंगे। सर्वे चौक, कॉस रोड, द्वारिका स्टोर, अतुल माहेश्वरी चौक, -धर्मपुर मंडी, फव्वारा चौक, पुलिया नंबर छह, डोभाल चौक, किद्दूवाला तिराहा, शिव मंदिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक, सोड़ा सरोली गांव, थानो चौक पर तैनात पुलिसकर्मी -आवश्यक तानुसार मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों को बैरियर से पहले रोक लेंगे।

आपातकालीन सेवा के वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस के वाहन आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे