“प्रदेश के विकास के लिए जनता से दान ले भाजपा, अपने लिए नहीं”

  1. Home
  2. Dehradun

“प्रदेश के विकास के लिए जनता से दान ले भाजपा, अपने लिए नहीं”

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड भाजपा पर सहयोग निधि जमा करने को लेकर तीखा प्रहार किया है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा ने कहा है कि उन्होंने 25 करोड़ 11 लाख रुपया जमा किया है और रिकॉर्ड टाइम में जमा किया है, अब ये और वो सहयोग


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड भाजपा पर सहयोग निधि जमा करने को लेकर तीखा प्रहार किया है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा ने कहा है कि उन्होंने 25 करोड़ 11 लाख रुपया जमा किया है और रिकॉर्ड टाइम में जमा किया है, अब ये और वो सहयोग निधि जमा करेंगे।

रावत ने आगे कहा कि यदि भाजपा को इतना ही जनता से दान मिल रहा है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि राज्य के विकास के लिए भी वो लोगों से दान लें ताकि जो निर्माण कार्य ठप पड़े हैं, ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है, गरीबों की कल्याण की योजनाओं के लिए राज्य द्वारा धन नहीं जुटाया जा रहा है, वो कमी दूर हो सके।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर ये माना जाएगा 25 करोड़ 11 लाख रुपया भ्रष्टाचार के धन का समर्पण है और भाजपा सत्ता में है, सत्ता को ही समर्पण होता है।

“प्रदेश के विकास के लिए जनता से दान ले भाजपा, अपने लिए नहीं”

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे